पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र में किया वृक्षारोपण

नैनी, प्रयागराज।
शुआट्स के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र में आज वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। शुआट्स के प्रो.वी.सी (प्रशासन) प्रो.डा0विश्वरूप मेहरा ने बताया कि पेड पौधे जीवन को बचाने में ही नही अपितु पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी अहम रोल अदा कर रहें है। जैसे जैसे अपने दैनिक जीवन में हम आगे बढते हैं, पेडों से मिलने वाले अनेक लाभों को हल्के में लेना आसान हो जाता है पेड न केवल सुन्दर और महत्वपूर्ण हैं बल्कि वे पृथ्वी पर जीवन को बनाये रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। शुआट्स के निदेशक शोध डा0एस.डी.मेकार्टी ने कहा कि ग्लोबल वार्मिग के बारें में सभी को जानकारी है अतः पेड और उनकी देखरेख करना सभी लोगों का परम कर्तव्य है कार्यक्रम में आंवला, नीबू, मोरिंगा, कटहल इत्यादि के 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। शुआट्स के निदेशक प्रसार डा0 प्रवीण चरन ने कहा कि पेड ही हैं जो जलवायु परिवर्तन के कुप्रभावों को कम करने की क्षमता रखते है जिसके लिये वृक्षारोपण अभियान जारी रहना जरूरी है। इसी से जलवायु में सुधार संभव है। पेड पौधे प्रकाश संश्लेशण के माध्यम से कार्बन डाई आक्साइड को कम कर आक्सीजन देने में महती भूमिका निभाते है। के.वी.के. प्रभारी डा0मुकेश पी.मसीह ने बताया कि जंगल ही हमें स्वच्छ जल और मृदा के साथ साथ स्वच्छ प्रर्यावरण भी प्रदान करने का आधार प्रदान करते है। प्रर्यावरण की समस्या का दायरा अत्यन्त व्यापक है और स्वस्थ से इसका सीधा सम्बन्ध है अतः पौधे लगाना और उनका रख रखाव प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी होनी चाहिये। प्रयागराज जनपद से आये हूऐ लगभग 60 कृषकों को आंवला, नीबू, मोरिंगा, कटहल, पपीता इत्यादि 1600 फलों के पौधें मुख्य अतिथि के द्वारा वितरित किये गये। इस कार्यक्रम में के.वी.के. सभी स्टाफ ने भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment