प्रयागराज । करनाईपुर, पुरानी पेंशन बहाली, अवकाश, चिकित्सा सुविधा तथा पदोन्नति समेत 18 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रदेश और जिला संगठन के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षक संघ बहरिया द्वारा सोरांव विधायक गीता पासी को दिया गया।
इस मौके पर दीप नारायण सिंह यादव अध्यक्ष बहरिया, सुभाष चंद्र पटेल, राधेश्याम यादव,जियाउद्दीन,अमीरउद्दीन, राजेश कुशवाहा, शिवेन्द्र कुशवाहा, शहनवाजुल, आलोक पटेल, विनय अशेषानन्द संरक्षक व अवधेश सिंह मीडिया प्रभारी ,विनय पटेल, सीता राम पटेल आदि शिक्षक शामिल थे।