बीएसए ने कई विधालयों का किया औचक निरीक्षण, दिये जरूरी निर्देश
प्रयागराज। शासन के आदेश पर आज से प्रदेश के परिषदीय विद्यालय खुल गए हैं। पहली बार यूपी सरकार ने ग्रीष्मावकाश के बाद 16 जून से शैक्षणिक सत्र की शुरूआत की है जिसके चलते आज से कक्षा एक से आठवीं तक के सभी परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू हो गया है। हालांकि कई स्कूलों में सिर्फ शिक्षक ही पहुंचे हैं। कई स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंचे हैं। संगम नगरी प्रयागराज में नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बख्तियारी में भी कार्यरत सभी सात शिक्षिकाएं आज स्कूल पहुंची थी। स्कूल में साफ-सफाई का भी काम किया जा रहा था लेकिन स्कूल में सुबह 8 बजे तक एक भी बच्चा पढने के लिए नहीं पहुंचा था जबकि स्कूल की टाइमिंग सुबह 7:30 से दोपहर12:30 बजे तक है। हालांकि के शिक्षकों को 1:30 बजे तक विद्यालय में रुकने का आदेश दिया गया है।
मम्फोर्डगंज स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय शिशु विद्यालय एवं महिला शिल्प कला प्रशिक्षण केंद्र में करीब पांच दर्जन बच्चे पहले दिन उपस्थित थे। हालांकि यहां भी स्कूल में साफ सफाई कराई जा रही थी। बच्चे खेल रहे थे और शिक्षकों द्वारा उन्हें मौखिक पढ़ाया भी जा रहा था। मौसम सुहावना होने की वजह से काफी दिन बाद स्कूल आए बच्चे भी बेहद खुश नजर आ रहे थे।स्कूल खुलने के पहले दिन बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ पठन-पाठन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एल के अहेरवार के मुताबिक स्कूल खुल गया है। धीरे-धीरे बच्चों की संख्या भी बढ़ेगी और पठन-पाठन भी विधिवत शुरू हो जाएगा।उधर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने भी पहले दिन शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कई विधालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों को जरूर निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आज पहला दिन था इससे बच्चों की संख्या में कमी थी लेकिन दो -तीन दिन मे बच्चों की संख्या शति प्रतिशत हो जाएगी।