पतंजलि ऋषिकुल में तीसवां राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का भव्य उद्घाटन

 प्रयागराज ।  24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले तीन दिवसीय तीसवां राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का भव्य उद्घाटन राधाकृष्णन सभागार में मुख्य अतिथि के साथ अन्य विशिष्ट वैज्ञानिकों के दीप प्रज्ज्ववलन के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफसर आर एस वर्मा, निदेशक एम एन एन आई टी एवं आई आई आई टी प्रयागराज, डॉक्टर सी ऍम नौटियाल, चेयरमैन SOC, NCSC, UP (EAST डॉक्टर एस के सिंह, संस्थापक निदेशक (अध्यक्ष) विकास (VIKAS) राज्य समन्वयक एन सी एस सी उत्तर प्रदेश प्रोफेसर आर सी सिंह संस्थापक अध्यक्ष विकास (VIKAS) पीके पांडेय पूर्व निदेशक जवाहर नक्षत्रशाला, महासचिव राज्य आयोजन समिति (SOC) डॉक्टर सुनील दुबे, एमिनेंट इकोलोजिस्ट (उदयपुर . ) फॉर्मर मैबर एन ए सी (NAC) NCSC, वैज्ञानिक सलाहकार विकास (विकास) पतंजलि विद्यालय समूह की सचिव महोदया डॉक्टर कृष्णा गुप्ता, अध्यक्ष  रवींद्र कुमार गुप्ता विद्यालय की निदेशिका श्रीमती रेखा वैद सचिव  यशोवर्धन गुप्ता पतंजलि विद्यालय समूह के समस्त प्रधानचार्य एवं पतंजलि ऋषिकुल के प्रधानचार्य  नित्यानंद सिंह तथा उत्तर प्रदेश के ३७ जिलों से आये हुए जनपद समन्वयक गाइड टीचर एवं उनके साथ आये हुए समस्त छात्र प्रतिभागी सम्मिलित रहे।
इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत योग गीत एवं नृत्य आकर्षण का
केंद्र रहा बच्चों के द्वारा ” हम नन्हे विज्ञानी ” गीत प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्रधानचार्य  नित्यानंद सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं इस विज्ञानं की थीम “अपनी पारिस्थितिकी को समझे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में सभी चीजें एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और पूर्णता में स्थित है। हम सभी को संवेदनशील होकर जगत के अन्तर्सम्बन्धों को समझना चाहिए एवं समरसतापूर्ण सह-अस्तित्व के लिए कार्य करना चाहिए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर एस वर्मा जी ने सभी विद्यार्थियों को ईको सिस्टम के
प्रति संवेदनशील होने को प्रेरित किया। उन्होंने इस तरह के वृहत कार्यक्रम को आयोजित करने के
लिए विद्यालय प्रसंशा की |
डॉक्टर सी एम नौटियाल  ने सभी बच्चों को उनके स्वतंत्र सोच एवं विचार करने में उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को सहयोग देने की बात की। डॉक्टर एस के सिंह ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अब तक की सफल यात्रा को वर्णन किया है।
पतंजलि ग्रुप ऑफ़ स्कूल की सचिव महोदया डॉक्टर कृष्णा गुप्ता जी ने अपने पतंजलि ग्रुप विद्यालयों की अभी तक की शैक्षिक यात्रा का वर्णन किया एवं उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालयों का उद्देश्य सभी बच्चों का सर्वागीण विकास करना एवं एक अच्छा मानव बनाना है। उन्होंने
पतंजलि ऋषिकुल का इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनायें दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने के लिए अवसर प्रदान करती है।
पीके पांडेय, पूर्व निदेशक, जवाहर नक्षत्रशाला  ने सभी को धन्यवाद दिया।
तत्पश्चात ३७ जिलों से आये हुए समस्त प्रतिभागी बच्चों ने अपने अपने प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया। जिनका मूल्याकन वैज्ञानिकों के द्वारा विभिन्न समूहों में किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए थीम “अपनी पारिस्थितिकी को समझे। पर कार्यशाला चली एवं फेस टू फेस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों से कई प्रश्न किये एवं प्रश्नों को लेकर संवाद किया। क्रायक्रम का समापन सांस्कृतिक संध्या के तहत जय सृजनात्मक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ हुआ।

Related posts

Leave a Comment