पतंजलि ऋषिकुल ने मनाया अलंकरण समारोह, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स भी किए गए सम्मानित

पतंजलि ऋषिकुल के हेड बॉय अनिमेष कुमार एवं हेड गर्ल अनुष्का बाजपेई हुए मनोनीत
प्रयागराज ।
पतंजलि ऋषिकुल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए, दिनांक 07.08.2024 को वि‌द्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। छात्रों में जिम्मेदारी, नेतृत्व एवं कर्तव्यपरायणता की क्षमता विकसित करने के उ‌द्देश्य से छात्र-छात्राओं को विभिन्न पदों पर मनोनीत किया जाता है। साक्षात्कार (इंटरव्यू) के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।
हेड बॉय अनिमेष कुमार एवं हेड गर्ल अनुष्का बाजपेई, एसोसिएट हेड बॉय अनिरुद्ध शुक्ला एवं एसोसिएट हेड गर्ल ख्याति सिंह, स्पोर्ट कैप्टन शाश्वत सिंह व वैष्णवी पांडे और एक्टिविटी कैप्टन ऋषिता गुप्ता एवं कनिष्क शुक्ला चयनित हुए। साथ ही 8 प्रीफेक्ट 20 ट्रैफिक इंचार्ज चयनित हुए। चारों सदनों के हाउस कैप्टन और वाइस कैप्टन को भी उनके संबंधित शिक्षक समन्वयकों द्वारा वि‌द्यार्थी परिषद में शामिल किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एच एन बैंसला, सेना मेडल, प्रेसिडेंट, 19 एस एस बी सिलेक्शन सेंटर ईस्ट प्रयागराज एवं विशिष्ट अतिथि डॉ० मनीष, वैज्ञानिक, डीआरडीओ प्रयागराज रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना के साथ हुआ। सावन मास में भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित कत्थक नृत्य ‘थंगा शृंगा….’ ने लोगों के मन को भक्तिमय कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य  नित्यानंद सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने वि‌द्यार्थी परिषद के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी एवं छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें पद की गरिमा और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को सच्चाई, आत्मानुशासन, एवं संवेदनशीलता जैसे नेतृत्व के गुणों की सीख देते हुए कहा कि व्यापक दृष्टिकोण के साथ सकारात्मक अभिवृत्ति और सकारात्मक संवाद के माध्यम से ही सफल नेतृत्व किया जा सकता है।
छात्रों के द्वारा प्रस्तुत विद्यालय के भावपूर्ण गीत “ऋषिकुल प्यारा-प्यारा” ने सभी के हृदय को उत्साह से भर दिया। मनोनीत छात्रों को मुख्य अतिथि के द्वारा बैज पहनाया गया। हेड बॉय अनिमेष कुमार एवं हेड गर्ल अनुष्का बाजपेई के साथ छात्र परिषद के नवनियुक्त छात्रों ने अनुशासन एवं ईमानदारी से छात्र हित को सर्वोपरि रख कर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की शपथ ली। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रेरक गीत “हम साथ चले तो जीतेंगे….” की आकर्षक व ओजपूर्ण प्रस्तुति दी गई। पुरातन और नूतन पद्धतियों को आत्मसात कर  लोकमणि लाल  के स्वप्न एवं संकल्पों को साकार करने वाले पतंजलि ऋषिकुल यात्रा की झलकियाँ प्रस्तुत करने वाले वीडियो “जर्नी ऑफ ऋषिकुल” के माध्यम से विद्यालय की अभी तक की शैक्षणिक व पाठ्यसहगामी यात्रा की झलकियों को प्रदर्शित किया गया।इसके उपरांत विद्यालय के अध्यक्ष  रवीन्द्र गुप्ता  ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के ओवरऑल टॉपर्स एवं अलग-अलग विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वि‌द्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एच एन बैंसला  ने छात्र-छात्राओं को अपने पद की गरिमा, एवं अनुशासन का पालन करने का संदेश दिया। उन्होंने अपने कैरियर को सफल करने के लिए ज्ञान, कौशल और दृष्टिकोण को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने बच्चों को अच्छी आदतें डालने एवं अपने लक्ष्य पर केंद्रित करने का संदेश दिया।
वि‌द्यालय की निदेशिका श्रीमती रेखा वैद एवं सचिव  यशोवर्धन  ने समस्त छात्र प्रतिनिधियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना का संदेश दिया।
पतंजलि ऋषिकुल की उपाध्यक्षा डॉ कृष्णा गुप्ता ने अपने प्रेषित संदेश में चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही सफल नेतृत्व के लिए उच्च आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थापना का उ‌द्देश्य ही यही था कि बच्चों में उच्च आदर्श व नेतृत्व जैसे गुणों का विकास हो।
राष्ट्रगान के गायन के साथ समारोह का शुभ समापन हुआ।

Related posts

Leave a Comment