प्रयागराज । आर्य कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम प्रार्थना वैदिक मन्त्रोच्चार हवन से शुरू हुआ । तत्पश्चात् चारों यूनिट की स्वयंसेविकाएं ( यूनिट 63,23,24 व 25 ) को अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जायसवाल ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां छात्राओं में आत्मविश्वास को बढ़ाते है । एन एस एस का उद्देश्य है । छात्राओं के माध्यम से समाज को देश हित में जागरूक करना , इस शिविर के बाद छात्राएं श्रेष्ठतम हो जायेगी । प्राचार्या डॉ ० रमा सिंह ने छात्राओं को कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का विकास होता है । यह शिविर इन्हे श्रेष्ठ नागरिक बनाने में मददगार साबित होगा । प्रो ० अनुभा श्रीवास्तव नेफोलॉजिस्ट , सरोजनी नायडू चिल्ड्रेन हॉस्पिटल आपने शारीरिक , मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला , आपने कहा कि स्वास्थ्य एक लांग टर्म डिपोजिट है । मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए आपने श्रेष्ठ व्यक्तियों की जीवनी पढ़ने पर जोर दिया । अपने से कमजोर लोगों की सेवा करके ही हम सामाजिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकेंगे । छात्राओं के गायनो व शारीरिक समस्याओं सम्बन्धी सभी प्रश्नों का हल डॉ ० अनुभा ने दिया । डॉ ० कल्पना वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पढ़ाई के साथ समाजसेवा का अवसर देता है । इन सामाजिक सरोकारों से जुड़ते हुए छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होता है । कार्यक्रम का संचलान डॉ ० मुदिता तिवारी , अतिथियों का स्वागत डॉ ० ज्योति रानी जायसवाल , धन्यवाद ज्ञापन डॉ ० अनुपमा सिंह तथा कार्यक्रम का संयोजन डॉ ० अर्चना सिंह ने किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा सभी स्वयंसेविकाएं मौजूद थे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...