कौशांबी ! पुलिस अधीक्षक कौशांबी के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान में थाना सैनी के पुलिस मुजहमत व पिस्टल लूट का मुख्य आरोपी तथा 25 हजार का इनामिया पिंटू उर्फ पिंकू पासी पुत्र फूलचंद्र नवासी नरसिंहपुर कछुवा सैनी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है छेत्रधिकारी सिराथू की देख रेख में प्रभारी निरीक्षक सैनी प्रदीप कुमार सिंह मय पुलिस बल,मय फोर्स निरीक्षक कड़ा धाम राकेश तिवारी,चौकी प्रभारी सिराथू हेमंत मिश्र, कोखराज निरीक्षक बलराम सिंह मुखबिर की सूचना पर निर्माणाधीन रेलवे पुल सिराथू के पास खड़े थे कि नहर पुलिया सिराथू की तरफ से एक ब्यक्ति को रोकने की कोशिश किया तो भागने लगा जिसका पीछा किया गया तो पुलिस पार्टी पर फायर करने लगा जवाबी कार्यवाही में दाहिने पैर के घुटने में गोली लगने से गिर गया जिसे जिला अस्पताल मंझनपुर में भर्ती किया गया जिसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक केदार नाथ राय, अजय कुमार सिंह, बिजय कुमार,विजयपाल,विनेश कुमार,अभय यादव,जितेंद्र कुमार,ब्रजेश कुमार यादव,अखिलेश यादव मौजूद थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...