पं रामचंद्र मिश्रा मेमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद धूमधाम से मनाया गया

यातायात निरीक्षक  पवन पांडेय ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमो से अवगत कराया
प्रयागराज। पं राम चन्द्र मिश्रा मेमोरियल पब्लिक स्कूल में  वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्धघाटन एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक  प्रेम प्रकाश थे जबकि विशिष्ठ अतिथि  अशोक कुमा  एसपी हाई कोर्ट रहे । शुभारंभ  अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । सर्वप्रथम विद्यालय की शिक्षिकाओ ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । नारी शक्ति पर आधारित नृत्य झांकी ” नारीत्व” की बच्चों ने प्रस्तुत की । विद्यालय की छात्राओं ने अनेकता में एकता नृत्य प्रस्तुत किया जिसमें भारत के विभिन्न राज्यो के लोकनृत्यों का प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्राओ ने ड्रिल डांस भी प्रस्तुत किया जिसकी बहुत सराहना की गई । विद्यालय के  प्रबंधक विकास मिश्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एवं संरक्षक  प्रकाश मिश्र ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया । विद्यालय के अध्यापक राम चन्द्र तिवारी ने पुलिस जीवन पर आधारित कविता पाठ प्रस्तुत किया । विद्यालय के सभी हाउस की मार्च पास्ट टीम ने मुख्य अतिथि के सामने मार्च पास्ट प्रदर्शन किया एवं मुख्य अतिथि के समक्ष सलामी प्रस्तुत की । एडीजी प्रेम प्रकाश ,  प्रकाश चंद्र मिश्रा एवं  विकास चंद्र मिश्र ने गुब्बारे छोड़ कर खेल प्रतियोगिताओ का उदघाटन किया । कार्यक्रम में प्रयागराज ट्रैफिक पुलिस के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे एवम उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात नियमो की जानकारी दी । यातायात निरीक्षक  पवन पांडेय ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमो से अवगत कराया।एडीजी प्रेम प्रकाश ने संबोधन में विद्यालय परिवार एवम छात्र छात्राओ की प्रसंसा की । एडीजी प्रेम प्रकाश  ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमो का पालन करने एवं उनकी उपयोगिता से अववत कराया । उन्होंने  छात्राओ को देश का अच्छा नागरिक बनाने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने छात्र छात्राओं को देश प्रेम एवम देश के प्रति समर्पित  होने की शिक्षा दी । प्रेम प्रकाश ने जीवन मे खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने पुलिस जीवन पर बोलते हुए बताया कि हर एक पुलिसमैन जो भी कार्य करता है वह सिर्फ नागरिको की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए होता है ।  एडीजी ने देश भक्ति का गीत गा कर सभी के अंदर देश प्रेम का उत्साह भर दिया। एडीजी महोदय को एक शिक्षक और कुशल गायक के रूप मे देखकर बच्चें अत्यधिक उत्साहित होगए ।  विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों को आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती चेतना   चौहान ने किया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधतंत्र के आकाश मिश्र,  सुभाष मिश्र और शिक्षक / उपस्थित रहे । इस दौरान सुशील सिंह, जितेंद्र पांडेय, दिलीप द्विवेदी, सुनील सिंह, विकास सिंह, जरीन अलीम , यामिनी शुक्ला , सरोजनी त्रिवेदी, दीपक यादव एवं सभी शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment