न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने उपज के प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम कर्ण को सम्मानित किया

प्रयागराज। मानस मयूख एवं श्रीमद् भट्टपीठम् न्यास, तीर्थराज प्रयाग द्वारा आयोजित मानस मर्मज्ञ ब्रम्हलीन पं0 पन्नालाल गुप्त ‘मानस जी’ स्मृतांजलि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि  न्यायमूर्ति सुधीर नारायण वरिष्ठ न्यायाधीश उच्च न्यायालय द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट ‘उपज’ के प्रांतीय महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण को समारोह में सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा0 चन्द्र प्रकाश, अध्यक्षता प्रो0 राजीव श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि में डा0 यास्मीन सुल्ताना नकवी अध्यक्ष, हर्ष नारायण शर्मा अध्यक्ष न्याय, वरिष्ठ संरक्षक अनिल कुमार आदि की उपस्थिति में उपज के प्रांतीय महामंत्री श्री कर्ण को अंगवस्त्र, पुष्पहार, रूराक्ष की माला के साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज के वरिष्ठ पत्रकार प्रभाकर भट्ट, प्रांतीय कोषाध्यक्ष उपज बाल मुकुंद त्रिपाठी आदि पत्रकारगण भी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment