नैनी गुरुद्वारे में बड़ी श्रद्धा से साहिब श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाया

 प्रयागराज।नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़ी ही धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गयाl संगतो का प्रातः काल से ही गुरुद्वारे में आना प्रारंभ हो गया संगतो ने श्री गुरु ग्रंथ साहब जी के आगे मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थो ने शब्द-कीर्तन, व्याख्या,गुरु इतिहास का वर्णन कर गुरु की महिमा से संगत को निहाल किया कियाl सरदार पतविंदर सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की प्रदेश भर के सरकारी अस्पताल,व थानों पर श्री गुरु नानक देव जी द्वारा उच्चारित जन कल्याण हेतु (जपुजी) साहिब अमृतवाणी श्लोक अंकित करें ताकि आम लोग,डॉक्टर व पुलिसकर्मियों को सच्चे मार्ग मैं चलने की प्रेरणा मिल सकेl
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने बताया है कि प्रेम के मार्ग पर चलकर ही सभी लोगों में एकता रखी जा सकती है यही शांति का मार्ग है अंधविश्वास से मानवता को उबारने व भाईचारा स्थापित करने के लिए श्री गुरु नानक देव जी ने नाम जपने,कीरत करने और वंड छकने की अवधारणा प्रस्तुत कीlअरदास
हुक्मनामा के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया सेवादारों में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह,
ज्ञानी जसपाल सिंह,जे.एस.चावला,सतनाम सिंह चरनजीत सिंह,परमिंदर सिंह बंटी,सरदार पतविंदर सिंह,राजू चढ़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु रूप में महिलाएं,पुरुष ,बच्चे ,बच्चियां बड़ी तादाद में उपस्थित रहेl

Related posts

Leave a Comment