प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की नैक ग्रेडिंग के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद ( नैक) बंगलुरु की सात सदस्यीय समिति 15 से 17 दिसंबर 2021 तक मूल्यांकन करेगी। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि नैक ग्रेडिंग के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया है।
निदेशक,सीका प्रोफेसर ओम जी गुप्ता ने बताया कि नैक पीयर टीम विश्वविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन करने के साथ ही 2 क्षेत्रीय केंद्रों का भी दौरा करेगी। विश्वविद्यालय के 75 जिलों में आच्छादित 12 क्षेत्रीय केंद्रों प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, झांसी, कानपुर, अयोध्या, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद एवं आजमगढ़ के अंतर्गत लगभग 1200 अध्ययन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। नैक पीयर टीम कुछ अध्ययन केंद्रों का भी दौरा कर सकती है।
प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता, उपनिदेशक, सीका ने बताया कि 15 दिसंबर को सायंकाल सरस्वती परिसर स्थितअटल प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि नैक पीयर टीम के सभी सदस्यों से संपर्क कर लिया गया है।
सूचना है कि अभी तक मुक्त विश्वविद्यालयों में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस मुक्त विश्वविद्यालय, कोलकाता ने ही नैक ग्रेडिंग करवाई है। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज देश का तीसरा मुक्त विश्वविद्यालय है, जहां नैक पीयर टीम 15 दिसंबर से स्थलीय एवं भौतिक निरीक्षण करने प्रयागराज आ रही है।