प्रयागराज। नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा 2 दिवसीय ग्रामस्तरीय गंगादूत प्रशिक्षण का समापन श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज में किया गया। दो दिवसीय गंगादूत प्रशिक्षण को 50-50 के 2 बैच में चलाया गया । समापन कार्यक्रम में विकास खंड अधिकारी शिरीष गुप्ता के मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे और सभी गंगा दूतो को उनके द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर खंड विकास अधिकारी ने कहां गंगा नदी प्रदूषित होने के कारण आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और इसे बचाने हेतु देश के युवाओं को आगे आकर प्रदूषण मुक्त करने की जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है तथा स्वेच्छा से आगे आकर गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़ने वाले गंगादूतो कि सराहना की। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी जागृति पांडे, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव , उमेश द्विवेदी, भारतीय वन्यजीव संस्थान टीम से फील्ड इंचार्ज केपी उपाध्याय , शुभेंद्र, नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के निदेशक कृष्ण कुमार मौर्या, राज्य प्रशिक्षक राम अवध कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा 2 दिवसीय भारतीय वन्यजीव संस्थान से फील्ड इंचार्ज केपी उपाध्याय ने गंगा का महत्व,जैव विविधता, जलीय जीव और डॉल्फिन पर विस्तार से पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। निदेशक कृष्ण कुमार मौर्य ने प्रतिभागियों को स्टोरी टेलिंग कहानी वाचन कहानी के माध्यम से प्रदर्शन के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक के तकनीकी पक्षों पर बातचीत किया। कार्यक्रम में स्वयं सेवक रोहित, अमन,अमित, हिमांशु, रितिका, आरती, दारा ने खास योगदान दिया ।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...