नेत्र परीक्षण के साथ ही बीपी और शुगर की हुई जांच

कुलाधिपति के निर्देश पर लगा मुविवि में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज कार्यालय के सहयोग से विश्वविद्यालय में कार्यरत शैक्षणिक एवं  शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के हर कर्मचारी को चुस्त-दुरुस्त रहना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर विश्वविद्यालय कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया है। स्वास्थ्य परीक्षण के सफल संचालन के लिए कुलपति प्रोफेसर सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रयागराज एवं उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से विश्वविद्यालय कर्मियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण  कराया जायेगा। जिससे कर्मचारियों की कार्य क्षमता में दक्षता दिखाई पड़ेगी।
विश्वविद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सकों की टीम ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की एवं नेत्र परीक्षण किया। उद्घाटन अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सिंह ने स्वयं अपनी जांच करवा कर विश्वविद्यालय कर्मियों का उत्साह वर्धन किया। चिकित्सकों ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जिससे वह अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं। बीपी एवं शुगर को नियंत्रित करने के लिए नमक का कम से कम प्रयोग एवं प्रतिदिन प्रातः काल टहलने को आवश्यक मूल मंत्र बताया। शिविर में ऐसे लोग भी लाभान्वित हुए जिन्होंने पहली बार बीपी एवं शुगर की जांच कराई और उन्हें चिकित्सकों ने खतरे की आहट से आगाह कराया। स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा की तरफ से आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिकित्सकों का स्वागत स्वास्थ्य विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर जी एस शुक्ल ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सकीय टीम का धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया। इस अवसर पर निदेशकगण, शिक्षकों, प्रभारियों एवं कर्मचारियों आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की तरफ से डॉ अंकिता पांडेय, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ सुधांशु शुक्ला,  रमेश कुमार,  आलोक कुमार,  गुरु प्रसाद, मोहम्मद जफर खान,  घनश्याम,  अशोक कुमार,  सतीश नारायण एवं  अशोक कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts

Leave a Comment