मुलायम बीते कुछ वर्षों से राजनीति में पहले की तरह सक्रिय नहीं रह गए थे। वह ज्यादातर अस्वस्थ रहते थे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी अक्सर उनका हालचाल लेने के लिए उनके घर जाया करते थे। मुख्यमंत्री योगी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई जाएंगे।
मुलायम सिंह यादव 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे।मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्घांजलि देते हुए कहा कि मैं प्रदेश शासन और प्रदेशवासियों की ओर से स्वर्गीय मुलायम सिंह को श्रद्घांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिजनों और समर्थको के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। (तस्वीर में मुख्यमंत्री योगी, मुलायम सिंह यादव व शिवपाल सिंह यादव।)मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वह संघर्षों से तपे बढ़े और प्रदेश की राजनीति के पांच दशक तक स्तंभ बने रहे। उन्होंने प्रदेश व देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका का लंबे समय तक निर्वहन किया।