नुसरत भरूचा ने ‘जनहित में जारी’ की सूचना

बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए जल्द ही सिनेमाघरों में एक बार फिर नजर आने वाली हैं। नाम से ही दिलचस्प उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जनहित में जारी’ को लेकर रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही नुसरत भरूचा ने अपने किरदार की भी एक झलक दिखाई है। जो फिल्म के महिला प्रधान होने की ओर इशारा कर रही है।

नुसरत भरूचा अक्सर अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब जल्द ही वह ‘जनहित में जारी’ लेकर आ रही हैं। जिसका मजेदार मोशन पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने रिलीज डेट की जानकारी दी है। उनकी यह फिल्म इस साल 10 जून को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। ‘जनहित में जारी’ का यह पोस्ट को शेयर करते हुए नुसरत भरूचा ने कैप्शन में लिखा, “अब तक आपने देखी है बड़ी बड़ी फिल्में। पर अब बारी है इस वूमनिया की, जो लेकर आ रही है एक बड़ा आइडिया। ये सुचना है जनहित में जारी है, 10 जून को सिनेमाघरों में मिलने की है तयारी।”फिल्म ‘जनहित में जारी’ का निर्देशन जय बंटू सिंह कर रहे हैं। जबकि फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने लिखा है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में है।

नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के खाते में कई सारे अच्छे प्रोजेक्ट्स शामिल में हैं। ‘जनहित में जारी’ के अलावा उनके पास ‘राम सेतु’ और कुछ अनअनाउंसड प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। ‘राम सेतु’ में नुसरत के साथ अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीजभी नजर आएंगे।

हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म ‘छोरी’ और ‘हुड़दंग’ में नजर आई थीं। ‘छोरी’ हॉरर फिल्म है तो वहीं ‘हुड़दंग’ स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स पर आधिरित फिल्म है।

Related posts

Leave a Comment