संपूर्णता अभियान के शुभारंभ अवसर पर बोले विधायक जन सहयोग की किया अपील
कोरांव /प्रयागराज। नीति आयोग के द्वारा चयनित ब्लॉकों में आयोग के द्वारा जारी इंडिकेटर्स के शत प्रतिशत लक्ष्य को अधिकारी प्राप्त करने का काम करें। कोई भी लाभार्थी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। जो भी नीति आयोग के द्वारा लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। जन सहयोग के माध्यम से तथा सभी योजनाओं का धरातल पर सुचारु क्रियान्वयन कर आयोग के सपने को साकार करें जिससे अपना यह अति पिछड़ा ब्लॉक देश के अव्वल दर्जे के ब्लॉकों में शामिल हो सके। यह बातें कोरांव विधायक राजमणि कोल ने ब्लॉक मुख्यालय कोरांव पर नीति आयोग के द्वारा आयोजित संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। विधायक राजमणि कोल ने उपस्थित रहे शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, कृषि, आईसीडीएस एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें। जिससे अपना यह ब्लॉक विकसित ब्लॉक बन सके। नीति आयोग भारत सरकार के डिप्टी एडवाइजर हर्षित मिश्रा ने आयोग के द्वारा दिए गए सभी लक्ष्यों को विस्तार से बताते हुए 40 इंडिकेटर्स के सापेक्ष 6 इंडिकेटर्स को 30 सितंबर तक पूरा करने की बात कही। इसी तरह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रिजवान, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम समेत सभी विभागीय अधिकारियों ने संबोधित कर अपने-अपने विभाग की योजनाओं को विस्तार से बताया और सितंबर तक लक्ष्य कैसे पूरा होगा इस पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम को प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विवेक मिश्र, भाजपा नेता बबुआन द्विवेदी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री संतरा देवी बिंद समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी रामेश्वर सिंह ने किया। कार्यक्रम में आशा बहुएं समूह से जुड़ी महिलाएं तथा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।