निर्वाचन के प्रशिक्षण के पहले दिवस में कर्मचारियों में दिखा उत्साह

अनुपस्थित रहे कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई-जिलाधिकारी
प्रयागराज।
निर्वाचन के प्रशिक्षण के पहले चरण में मेरी लुकस एवं बिशप जॉनसन स्कूल में सुबह एवं शाम दो पालिया में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया जिसमें कुल  9600 कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था, जिसमें कुल 368 अनुपस्थित थे l कार्मिकों के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी  ने विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिएl
प्रशिक्षण पाकर निर्वाचन कार्य में अत्यंत उत्साह दिखाई पड़ाl
प्रशिक्षण में कार्मिकों को टीकाकरण की भी व्यवस्था की गई जिसमें 2904 लोगों ने अपना टीकाकरण भी कराया

Related posts

Leave a Comment