निर्मला शिशु भवन में कैंट पुलिस ने मनाई दिवाली October 23, 2022 adminsw प्रयागराज।मिशनरीज ऑफ चैरिटी निर्मला शिशु भवन म्योराबाद स्टेनली रोड थाना कैंट प्रयागराज में प्रभारी निरीक्षक कैंट रुकुमपाल सिंह और चौकी इंचार्ज बेली मानवेंद्र प्रताप मिश्र के द्वारा दीपावली के अवसर पर बच्चो में मिठाई और पटाखे का वितरण किया गया।