निरंजनी अखाड़े के रमता पंच हरिद्वार से प्रयाग पहुंचे

प्रयागराज । महाकुंभ 2025 में शामिल होने के निरंजनी अखाड़े के रमता पंच हरिद्वार से प्रयागराज पहुंच गए हैं। हरिद्वार से पंच शुक्रवार को कढ़ी चावल की रश्म के बाद ट्रेन से रवाना हुए और शनिवार की सुबह प्रयागराज पहुंचे। प्रयागराज संगम स्टेशन पर रमता पंच का निरंजनी अखाड़े के संतों ने स्वागत किया। इसके बाद पंच, मठ बाघम्बरी गद्दी पहुंचे। जहां मठ के पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरी ने वैदिक मंत्रों के साथ स्वागत किया। पुष्प वर्षा की गई और अनुष्ठानी ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन किया। महंत बलवीर गिरी ने बताया कि 4 जनवरी को होने वाले छावनी प्रवेश शोभा यात्रा तक रमता पंच का डेरा मठ बाघम्बरी में ही रहेगा। छावनी प्रवेश शोभा यात्रा मठ से ही निकलकर अखाड़े के मेला स्थित शिविर पहुंचेगी।

Related posts

Leave a Comment