निरंकारी चौराहे पर खुलेआम बेचा जा रहा सूअर का मांस ,शराब तत्वो का होता है जमावड़ा

प्रयागराज ,भाजपा  सरकार में जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आम जनता के सुख सुविधाओं को देखते हुऎ लोगों को विकास और तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा रहा है वहीं प्रयागराज शहर के निरंकारी चौराहा के पास रेलवे की भूमि पर शनी सोंनकर के द्वारा खुलेआम बगैर लाइसेंस सूअर का मांस बेचा जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार निरंकारी चौराहा रामबाग स्टेशन की तरफ जाने वाली रेलवे की भूमि पर उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा सूअर का मांस बेचा जा रहा है जबकी तमाम अपराधी और असामाजिक तत्व दिनदहाङे यहां शराब खोरी करते हैं इस.वावत  क्षेत्रीय लोगों ने बताया की श्री राम शाकाहारी भोजनालय और जयसवाल भोजनालय के ठीक पीछे उक्त व्यक्ति के द्वारा सूअर का मांस बेचा जा रहा है जबकी आसपास के लोगों को भारी परेशानी हो रही है,मोहल्ले साहित क्षेत्रीय जनों ने स्वास्थ्य विभाग साहित पुलिस और संबंधित प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुऎ तत्काल जांच करवाई  जरूरी

Related posts

Leave a Comment