टीवी शो ‘नागिन’ फेम निया शर्मा हमेशा से ही अपनी हॉटनेस की वजह से चर्चा में बनीं रहती हैं। अबतक वह कई टीवी शोज औ म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। वहीं इन दिनों निया अपने नए गाने ‘फूंक ले’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस वक्त् निया अपने गाने का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। आए दिन वो सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच निया का एक वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है। इस वीडियो में एक बार फिर निया अपने बोल्ड अवतार से फैंस के दिल चुरा रही हैं। निया शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह ब्लू कलर के बेदह खूबसूरत लहंगा चोली में नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निया की चोली का डिजाइन बेहद खूबसूरत है और आगे से इसका गला काफी डीप है। वहीं उनका लहंगा पूरा प्लेन है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने एक पतली सिलवर चेन अपने गले में पहनी है जो उनके पूरे लुक को काफी कॉम्पलीमेंट कर रहा है। वहीं उनके बाद ओपन है। इस वीडियो में निया एक जगह पर बिल्कुल शांत खड़ी दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनके देखने का अंदाज काफी कातिलाना है।निया शर्मा के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इस पर कमेंट कर लगातार यूजर्स उनके लुक की तारीफ करते दिख रहे हैं। निया के लुक को देखते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘हाय नजर न लगे किसी की।’ तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है, ‘तुम कितनी सुंदर हो।’ तो ने लिखा, ‘जहर।’ इसके अलावा निया के एक चाहने वाले ने कमेंट में ‘उफ्फफ’ लिखने के साथ ही बहुत सारे फायर इमोजी शेयर किए हैं।
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...