नितिन ने वर्मा क्लब को जिताया

प्रयागराज। नितिन यादव की हरफनमौला खेल (67 रन एवं तीन विकेट) की बदौलत वर्मा क्रिकेट क्लब ने श्री सहायक क्रिकेट क्लब को आठ रन से हराकर पूनम यादव स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मैच में वर्मा क्लब ने 28.3 ओवर में 153 रन (नितिन यादव 67, युवराज सिंह 24, अनंत पाल 3/13, अक्षत केसरवानी 2/14, यशराज 2/30) बनाये। जवाब में श्री सहायक क्लब की टीम 27.4 ओवर में 145 रन (पार्थवर्धन 47 नाबाद, अवनीश 24, अनंत पाल 17, नितिन यादव 3/19, प्रियांशु 3/32) पर सिमट गई। नितिन को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।

Related posts

Leave a Comment