ना छूटे कोई घर ना छूटे कोई वोटर -गणेश केसरवानी

प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी महानगर के द्वारा विधानसभा वार शहर दक्षिणी, पश्चिमी , एवं उत्तरी के पदाधिकारियों की बैठक हनुमान वाटिका सुलेम सराय ,भाजपा कार्यालय सिविल लाइन एवं कीडगंज में आयोजित की गई बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि  हमारा लक्ष्य हर बूथ पर कमल खिलाना है इसलिए हम सभी अपने लक्ष्य को साधने के लिए न छूटे कोई घर न छूटे कोई वोटर इस उद्देश्य के साथ  हर घर तीन बार संपर्क करना है और पार्टी के द्वारा आए हुए कार्यक्रमों में त्रिदेव की बैठक, पन्ना प्रमुखों की बैठक ,वर्चुअल सभा रैली, शक्ति केंद्रों की छोटी बैठक, एलईडी वैन के द्वारा प्रचार, नए मतदाता से संपर्क बूथ विजय अभियान के अंतर्गत मतदाता पर्ची का वितरण आदि सभी कार्यक्रम को सफल बनाना है
       बैठक में मुख्य रूप से राजेश केसरवानी अनिल तिवारी ,श्रीकांत चतुर्वेदी, सतीश शर्मा ,राजू पाठक विवेक अग्रवाल गिरजेश मिश्रा किशोरी लाल जायसवाल मनोज मिश्रा रणविजय सिंह दिलीप केसरवानी दिनेश विश्वकर्मा संजय कुशवाहा गौरव गुप्ता कौशिकी सिंह ज्ञान बाबू केसरवानी दीनानाथ कुशवाहा विजय  श्रीवास्तव अजय सिंह भरत निषाद ज्ञानेंद्र मिश्रा अनिल भट्ट  परमानंद वर्मा अजय अग्रहरि मुकेश लारा  शंभू शरण श्रीवास्तव राजू वर्मा एवं तीनों विधानसभा के प्रभारी प्रवासी सह प्रभारी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment