नारीबारी से प्रमोद बाबू झा मधुर ग्रामीण अंचल में एक साधारण परिवार का सानू जिसके पिता मंसूर अहमद एक छोटे स्तर के व्यापारी हैं और जैसे तैसे अपना गुजर बसर करते हैं उनके पिता स्वर्गीय सफीक अहमद जिन्हें की कामरेड सफीक अहमद के नाम से माना जाता था नारीबारी में अपनी खास पहचान रखते थे समाज में उनका खास व्यवहार रहा शायद उन्हीं के आशीर्वाद और जागरूकता का परिणाम है कि उनके पोते सानू ने dream11 गेम में सफलता प्राप्त किया और अब करोड़ों रुपया उन्हें इनाम बताओ मिलेगा एक भेंट के दौरान सानू ने कहा कि माता-पिता के चोरी में वह dream11 गेम खेलते थे जिसमें 50 हजार रुपया उन्होंने खर्च किया किंतु घर वालों के चोरी में यह गेम खेलते हुए उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई इससे उन्हें काफी गर्व है उधर सानू के पिता मंसूर अहमद ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हम नारी-बारी सरबल चंदेल में रहते हैं और हमारे पिता अपने जमाने के प्रबुद्ध समाज से भी बताओ गिने जाते थे आज बच्चों ने करोड़ों का इनाम जीत कर निश्चय ही न केवल नारी-बारी बल्कि आसपास गांव के जो हमारे स्नेही जन है उनका नाम रोशन किया उन्होंने कहा कि हमारे सरबल चंदेल और नारीबारी ग्राम पंचायत के लोगों का आशीर्वाद है कि यह सौभाग्य मिला इस मौके पर केडी मौर्य ठाकुर पाइप वाले इमरान गुलाम सहित भारी तादाद में लोगों ने बधाई दिया
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...