प्रयागराज । नाज़रेथ अस्पताल में भारतवर्ष के 75 वाँ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 समारोह का आयोजन सुबह 08:45 बजे शुरू हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि कमलेश त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजनीतिज्ञ, प्रयागराज की उपस्थिति में दिव्य ज्योति विद्यालय की दिव्यांग छात्राओं द्वारा एक आत्मा जागृत प्रार्थना गीत के साथ शुरू हुआ। अस्पताल निदेशक रेव्ह फादर विपिन डिसूजा, चिकित्सकों एवं प्रत्येक विभाग के प्रभारी सिस्टर की उपस्थिति में रेव0 फादर ईसीडोर डिसूजा, प्रशासक, नाज़रेथ अस्पताल ने माननीय अतिथि का सौहार्दपूर्ण रूप से स्वागत किया। तदुपरान्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों एवं नाजरेथ परिवार की उपस्थिति में मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रीय गान सभी उपस्थित जनों के द्वारा उत्साहपूर्वक रूप से गाया गया ।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों को इस पर्व के महत्व को अपने भाषण के माध्यम से बताते हुए कहा कि हम सभी को भारतीय होने और देश के सभी क्षेत्रों में अपार उपलब्धि और विकास पर गर्व करना चाहिए एवं व्यक्तिगत रूप से अपने कार्य शैली द्वारा में सम्पूर्ण योगदान देकर देश के प्रति अपना पूर्ण । प्रत्येक भारतीयों को अपनी कार्य शैली द्वारा अपने देश के विकास में योगदान देना चाहिए। अनेक उपलब्धियों से हमारा भारत आज विश्व प्रसिद्ध देश बन गया है।