प्रयागराज। मिशन यूपी पर आज लखनऊ पहुंचे देश के यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह जी का अमौसी एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनैतिक पेंशन, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल के रूप में प्रतिष्ठित करने वाले पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, देश की आंतरिक सुरक्षा को अपने असाधारण रणनीति कौशल से सुदृढ़ और अभेद्य बनाने वाले देश के यशस्वी गृह मंत्री जी का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
मंत्री नन्दी ने बताया कि माननीय गृह मंत्री जी ने उत्तर प्रदेश के शक्ति प्रभारियों और संयोजकों को बूथ जीत का मंत्र दिया है और सदस्यों की संख्या बढ़ने का संकल्प दिलाया है।
देश के किसी भी हिस्से से लोग 7505-403-403 पर मिस्ड कॉल के द्वारा भाजपा विचार परिवार से जुड़ सकते हैं।