नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में उलुबेरिया रेलवे स्टेशन पर पटरी को अवरूद्ध करते हुए परिसर और कुछ ट्रेनों में तोड़फोड़ की। दक्षिण पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता संजय घोष ने बताया कि दोपहर तीन बजकर 22 मिनट पर पटरी को अवरूद्ध कर दिया गया, जिससे अप और डाउन दोनों मार्गों पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन पर पथराव करने के कारण हावड़ा-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस का ड्राइवर घायल हो गया। उन्होंने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म पर तोड़फोड़ की गयी और हमसफर एक्सप्रेस के एक खाली रैक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घोष ने बताया, ‘‘शुरुआती जानकारी के मुताबिक घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।’’ उन्होंने कहा कि रेलवे ने हालात से निपटने के लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा है । दक्षिण पूर्वी रेलवे के हावड़ा-खड़गपुर खंड पर आवाजाही बाधित हुई और उपनगरीय लोकल ट्रेन और हावड़ा दीघा कंदारी एक्सप्रेस फंस गयी। मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग छह को भी अवरूद्ध कर दिया।
Related posts
-
बिहार में रेलवे की तीन नवनिर्मित रेल लाइनें राष्ट्र को समर्पित
बिहार को चार नई ट्रेनों की सौगात हाजीपुर – 24.04.2025 माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने... -
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में...