नारीबारी से प्रमोद बाबू झा. जमुना पार के विधानसभाबारा क्षेत्र के अंतर्गत शंकरगढ़ विकासखंड के गांवो में बाघला नहर की देवरा राजबहा की सभी शाखा मे पानी न चलने से किसानो को भारी समस्या हो रही है इस संदर्भ में किसानों का कहना है कि बाघला नहर की सभी शाखाओं में भरपूर पानी न आने से किसानो की बेहन रोपाई का कार्य बाधित हो रहा है,वता दे कि बर्मा न होने से किसान हजारो रुपया खर्च करने के बाद भी असहाय बने है इस वावत देवरा प्रधान रत्नाकर सिंह पटेल का कहना हैकि अभी तक देवरा रजबहा मे पानी नही पहुचा
(2) गौरा पावर.हाउस के गावो मे बिद्युत ब्यवस्था की खाना पूरी, नारीबारी प्रयागराज से प्रमोद बाबू झा.
बिज़ली विभाग की मनमानी के चलते गौरा पावर हाउस के कर्मी बेलगाम है गन्ने फिटर की बत्ती ऐसे गुल करते है जैसे गाव में आदमी ही ना रहते हो जारी पवार हाऊस से गन्ने फिटर की बत्ती ऐसे गुल्ल हो रही है जैसे वहां के लोग को वरदान मिला हो अंधेरे में रहने के लिए भारत सरकार द्वारा बड़े बड़े वादे चलते रहते है वो सब फर्जी साबित होते जा रहे है डबल इंजन की सरकार इन बिज़ली विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों पर कोई जोर नहीं दे रही है न तो कोई रोस्टर है न कोई नियम जारी पवार हाऊस में लोकल कर्मचारियों की अधिकता का भरमार होने के कारण कोई दबाव नहीं पड़ता सरकार भी कोई ध्यान नही दे रही है अगर लोकल कर्मचारियों का दूसरे जगह अपने जिले से बाहर हो जाय तो सुधार हो सकता है ।