नसीम महेवा स्मृति कैशमनी क्रिकेट दस से

प्रयागराज। स्वर्गीय नसीम महेवा स्मृति कैशमनी ओपेन क्रिकेट प्रतियोगिता दस जनवरी से दौलत हुसैन मैदान पर खेली जायेगी। विजेता टीम को तीस हजार एवं उपविजेता टीम को बीस हजार रुपये दिये जायेंगे। इच्छुक टीमें आयोजन सचिव जहीर अब्बास (7052136786) अथवा क्रिकेट कोच मो. रिजवान (9839522868) से दौलत हुसैन मैदान पर सम्पर्क कर सकती हैं।

Related posts

Leave a Comment