लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अपना कुनबा मजबूत करने में जुटी है. पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के फार्मूले पर चलते हुए समाज के हर वर्ग को साधने में पूरी सक्रियता से लगी हुई है. इसी के तहत अल्पसंख्यक समुदाय में अपनी पैठ बढ़ाने के उद्देश्य से पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय का संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने की रणनीति पर काम कर रही है. इसी रणनीति के तहत नवाब खान को भाजपा प्रयागराज महानगर का अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि शनिवार को सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रयागराज राजेंद्र मिश्र ने नवाब खान को अल्पसंख्यक मोर्चा का महानगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा. महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र की संस्तुति पर नवाब खान को ये पद सौंपा गया है. स्वागत करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा समाज के हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव के काम करती है और सभी को बराबर दृष्टिकोण से देखती है. पीएम मोदी ने इसीलिए सबका साथ सबका विकास का सूत्र दिया और उसी पर काम करते हुए आज देश ही नहीं पूरे विश्व में भारत को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा किया. अल्पसंख्यक समुदाय भाजपा के साथ है. नवनियुक्त अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नवाब खान ने कहा कि पार्टी ने उनपर जो भरोसा जताया है उसपर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और पार्टी की नीतियों पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को पूरी मजबूती के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के बीच ले जायेंगे. भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने उन पर भरोसा जताकर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी है वे इस पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, एजाजुद्दीन, सबीना सिद्दकी, डॉ जहां आरा , राजेश केसरवानी, प्रशांत शुक्ला, रवि केसरवानी, नीलू शुक्ला,रमेश पासी, देवेश सिंह कुंज बिहारी मिश्रा, अनिल जैन, प्रमोद जायसवाल, रोहित जायसवाल, राकेश भारती,अजय आनंद,अंजनी सिंह, आनंद जायसवाल,शनि सिंह, संदीप गोस्वामी,कुलदीप मिश्रा,दीप द्विवेदी, नीरज पांडेय,अवनीश तिवारी आदि उपस्थित रहे.