बिशप राजेन्द्र बी. लाल ने देश-प्रदेश की तरक्की के लिये की प्रार्थना
नैनी, प्रयागराज। शुआट्स के यीशु दरबार चर्च परिसर में नववर्ष के उपलध में प्रार्थना, मसीही भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। शुआट्स कुलपति एवं बिशप मोस्ट रेव्ह प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने देश-प्रदेश की तरक्की सहित राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि के कुशल स्वास्थ्य के लिये प्रार्थना की।
सण्डे स्कूल के बच्चों ने भजन ‘तेरे भवन में आनन्द की भरपूरी है’ तथा हम मिलेंगे बादलों पे देखेगा सारा जहाँ’ पर नृत्य की प्रस्तुति दी। बहन स्निग्धा ने ‘है पाक खुदावन यीशु मसीह’ भजन गाया। विश्वविद्यालय चैपलिन लालचुंग गांगटे ने प्रार्थना की। पास्टर बृजेश व ग्लैडविन चरन ने वचन के माध्यम से मसीह का बखान किया। अवधेश ने ‘स्वर्ग राज्य में नाम लिखइबू’ भजन की प्रस्तुति दी। विश्वविद्यालय ट्रेजरार ने भी ‘धन्यवाद के साथ स्तुति गाऊँगा’ भजन गाया। निदेशक एचआरएम एण्ड आर डा. अभिलाषा जे. लाल ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए प्रेम को परमेश्वर द्वारा दिया गया अमूल्य तोहफा बताया। उन्होंने भजन ‘कहता है दिल मेरा धन्यवाद प्रभु’ की प्रस्तुति दी।
बिशप प्रो. राजेन्द्र बी. लाल ने असफलता से निराश न होने और पुरानी बातों को भूलने की बात कही। कहा कि परमेश्वर पर विश्वास रखकर प्रयास जारी रखने से निश्चित सफलता मिलती है। उन्होंने स्वर्ग की नागरिकता को सबसे बड़ा बताया, इसे प्राप्त करने के लिये प्रभु यीशु मसीह के बताये सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि गोल निर्धारित किये बिना दौड़ करना बेकार है। बिशप लाल ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने मनुष्यों के पाप को अपनी देह पर लिया और क्रूस पर चढ़ गये ताकि हमारा उद्धार हो सके। उन्हें तीसरे दिन मुर्दों में से जी उठने का पद मिला। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में अपना गोल सेट करें, विश्वास में जियें, मसीह की समानता में ढलें, सत्य व शान्ति के मार्ग पर चलें, पाप व लोभ से दूर रहें, ताकि मरे हुए में से जी उठने का पद हम सभी को प्राप्त हो सके। समापन पर सभी सामूहिक भोज में शामिल हुए।
नववर्ष पर शुआट्स यीशु दरबार चर्च में आराधना व भजन की प्रस्तुति

इस अवसर पर यीशु दरबार विश्वविद्यालय चर्च की उपाध्यक्षा डा. सुधा लाल, प्रति कुलपति (शैक्षिक) प्रो. जोनाथन ए. लाल, प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो बिश्वरूप मेहरा, निदेशक पब्लिक रिलेशन डा. रमाकान्त दूबे, निदेशक प्रशासन संजय फिलिप दास सहित विश्वविद्यालय शिक्षकगण, कर्मचारीगण व यीशु दरबार विश्वविद्यालय चर्च के श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।