नवयुग में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

प्रयागराज। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर नवयुग कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रसायन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य संरक्षण एवं जड़ी बूटी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया |कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डा सृष्टि श्रीवास्तव  द्वारा किया गया कार्य क्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती मां के माल्यार्पण के साथ प्रारंभ किया गया | स्नातक विज्ञान प्रथम वर्ष की  छात्रा  आराध्या मिश्रा ने सरस्वती गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया |मुख्य अतिथि को पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक तुलसी का पौधा भेंट किया गया| कार्य क्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना गीत से किया गया इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विद्वान वक्ता वरिष्ठ वैज्ञानिक फार्माकोग्नासी एवं एथनोफार्मोकोलॉजी डिवीजन राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान लखनऊ के डॉक्टर संजीव ओझा रहे |उन्होंने जड़ी बूटियों के माध्यम से बताया कि स्वास्थ्य संरक्षण के लिए जड़ी बूटियां हमारे ऋषि-मुनियों ने कितने वैज्ञानिक तरीके से  शोध परक ढंग से हम लोगों के लिए संरक्षित  किया था |उन्होंने तुलसी ,नीम और हल्दी के महत्व पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी लोगों को अपने आंगन में तुलसी और अपने दरवाजे पर नीम तथा रसोई में हल्दी अवश्य रखनी चाहिए| हम लोगों को उसका संरक्षण करना चाहिए उन्होंने कहा कि हमारा शरीर रसायन के तत्व कार्बन ऑक्सीजन एवं हाइड्रोजन के सम्मिश्रण से बना हुआ है |उन्होंने कहा कि शरीर- मन और आत्मा में सन्तुलन होना चाहिए आहार औषधि के समुच्चय पर भी उन्होंने विशेष बल  दिया| राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को  कार्य क्रम अधिकारी डॉ प्रतिमा घोष, डॉ  नेहा अग्रवाल, डॉ वन्दना द्विवेदी, डॉ ऐश्वर्या सिंह द्वारा पी. पी. टी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया|
इस समय रसायन विभाग से  डॉ सुनीता सिंह, डॉ चन्दन मौर्या, डॉ ममता वर्मा, तथा , डॉक्टर नीतू सिंह, प्रोफ़ेसर सुषमा  त्रिवेदी, श्रीमती सूनीता सिंह  डॉ सुनीता द्विवेदी डॉ सरोज रानी ललिता पांडेयआदि उपस्थित रही| कार्यक्रम का संचालन रसायन विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ नेहा अग्रवाल के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना द्विवेदी के द्वारा किया गया |कार्य क्रम का समापन वन्दे मातरम् गीत से किया गया|

Related posts

Leave a Comment