नगर निगम व प्रयागराज लॉयन वेस्ट मैनेजमेंट की तरफ से स्वच्छता के प्रति जागरूक व्यक्तियों को सम्मानित किया जा रहा है

प्लास्टिक की बोतलों का री-यूज करने वाली महिला नीरा अले को मॉडल रेसिडेंट सर्टिफिकेट  देकर सम्मानित किया गया।
प्रयागराज ।  माघ मेला चल रहा है ऐसे में दूर-दूर से श्रद्धालुओं के आने के कारण बहुत अधिक मात्रा में कूड़े फैलने की संभावना है। कचरा प्रबंधन को लेकर नगर निगम की तरफ से नई पहल शुरू की गई है जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूक व्यक्तियों और स्वच्छता को लेकर नए आइडिया अपनाने वाले लोगों का सम्मान किया जा रहा है। प्रयागराज लॉयन वेस्ट मैनेजमेंट व प्रयागराज नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक व्यक्तियों की तलाश में मेडिकल कॉलेज वार्ड नंबर 55 में ऐसी ही एक महिला सुश्री नीरा अले जी मिली, जो एक रेस्तरां – नंदन फूड्स के नाम से चलाती हैं और यहां से निकलने वाले कूड़े का उचित निस्तारण करती हैं। वो गीले कूड़े से स्वयं घर पर ही खाद बनाती हैं और उस खाद का उपयोग अपने घर पर लगे पेड़ पौधों में करती हैं। यही नहीं, पानी व कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक की बोतलों का रीयूज़ भी करती हैं, इनसे वे छोटे गमले व अन्य सजावटी सामान बनाती हैं। वो 10 से अधिक वर्षों से ऐसा कर रही हैं। इस वार्ड के सुपरवाइजर संदीप श्रीवास्तव  हैं। सुश्री नीरा अले को  स्वच्छता के प्रति इतना जागरूक देखकर, आई ई सी इंचार्ज – वत्सल मिश्रा  द्वारा  मॉडल रेसिडेंट सर्टिफिकेट और गमला सहित एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।यह सम्मान उनकी स्वच्छता के प्रति जागरूकता को लेकर दिया गया। लोगों को यह समझना होगा कि कूड़े का सही निस्तारण कितना आवश्यक है। गीले कूड़े और सूखे कूड़े के अंतर को समझना है। इस प्रकार से इन छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देकर न सिर्फ हम कचरे का उचित प्रबंधन करते हैं, बल्कि अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी स्वास्थ्य और हरे भरे पर्यावरण का उपहार देंगे और इन्हीं छोटे-छोटे प्रयासों से हम बड़ी ऊंचाई हासिल कर सकते हैं।
सरकार भी अब स्रोत पर ही अपशिष्ट पृथक्करण पर ध्यान केंद्रित कर रही है, इसलिए अब ऐसे लोगों का सम्मान किया जा रहा है जो इस दिशा में जागरूक हैं और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से अन्य लोगों में भी उत्साह बढ़ेगा व गीले कूड़े, सूखे कूड़े को अलग-अलग रखना, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने जैसी आदतें धीरे-धीरे लोगों में बदलेंगी और जागरूकता भी गई है

Related posts

Leave a Comment