प्रयागराज।
वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त होने के दृष्टिगत् प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय फेज में कुल 809 भवन स्वामियों के गृहकर बकाया धनराशि रू0-15.17 करोड की सापेक्ष बकायेदारों द्वारा गृहकर की वसूली हेतु कुर्की की कार्यवाही कराये जाने के आदेश नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज द्वारा अनुमति प्रदान की गयी है। जिसकी सूची का प्रकाशन दैनिक समाचार पत्रों में कराया गया है। सामाचार पत्रों में कुर्की नोटिस की सूचना प्रकाशित होने के उपरान्त भी जिन भवन स्वामियों द्वारा कुर्की नोटिस पर गम्भीरतापूर्वक संज्ञान नही लिया गया, उनपर विधिक कार्यवाही करने हेतु नगर आयुक्त नगर निगम, प्रयागराज द्वारा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0द्विवेदी को जोनवार टीम गठित कराते हुये मौके पर पुलिस बल के साथ बकायेदारों के विरूद्ध भवनों के अटैचमेन्ट/सीलिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 15 मार्च 2023 कुर्की कार्यवाई के दौरान जोन-4 अल्लापुर, में स्थित भवन संख्या- 913/678 भवन स्वामिनी-श्रीमती रेखा साहू, निवासी-कृष्णानगर कीडगंज प्रयागराज पर गृहकर की बकाया धनराशि रू0-7,13,239.00 का भुगतान नही किया गया, जिसके दृष्टिगत् उक्त भवन में स्थित सभी 19 दुकानों पर सीलिंग की कार्यवाई करते हुए उसे सील बन्द किया गया। नगर निगम प्रयागराज द्वारा स्पष्ट रूप से संदेश देने का प्रयास किया कि जिन भवन स्वामियों द्वारा पिछले 8-10 वर्षों से गृहकर की धनराशि जमा नही की है उन गृहकर बकाया भवन स्वामिया से अपील है कि इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक अपना-अपना गृहकर की धनराशि निगम कोष में जमा करा दें।
उक्त कार्यवाही मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीम एवं जोन-4 अल्लापुर के कर अधीक्षक, वसूली टीम के साथ नगर निगम दस्ता बल भी उपस्थित रहें।