प्रयागराज । संक्रमण रोगों से बचाव एवं डेंगू के दृष्टिगत सायॅकाल 5: 30 बजे नगर निगम प्रयागराज द्वारा एंटी लारवा 180 बैटरी संचालित हैंड स्प्रे मशीन, 105 साइकिल माउंटेन फागिंग मशीन, 08 बड़ी मशीन फॉगिंग, 03 वाटर फॉगिंग मशीन, बड़ी तीन स्मोक गन 10 वाटर स्प्रिंकलर मशीन, छोटी सम्मिलित थी। रैली को तीन भागों में विभक्त कर राजापुर, अशोकनगर, सर्किट हाउस क्षेत्र में एंटी लारवा का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य विशेष रूप से कराया गया। अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में डेंगू प्रभावित क्षेत्र एजी ऑफिस, ड्रमंड रोड छोटू जनरल स्टोर की दुकान के पीछे वाली गली, गोपाल चौराहा,मऊ सरैया, अयोध्या हॉस्टल के अंदर प्रयाग घाट इंदिरा नगर, मेडिकल चौराहा के पास, एसडीएम आवास, एग्रीकल्चर प्रोफेसर आवास, जज आवास, एसडीएम मेजा आवास, सदर आवास,आदि क्षेत्रों में व्यापक रूप से एंटी लारवा का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य कराया गया।
नगर निगम द्वारा उपरोक्त संसाधनों के माध्यम से नियमित रूप से शहर के 80 चुनाव वार्ड के साथ ही विस्तारित क्षेत्रों में भी एंटी लारवा का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है विशेषकर जिस क्षेत्र में डेंगू के मरीज पाए जाने की सूचना प्राप्त होती है उन क्षेत्रों में व्यापक रूप से एंटी लारवा एवं फॉगिंग कार्य के साथ-साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाता है साथ ही जिला मलेरिया कार्यालय की टीम द्वारा घरों के भीतर जाकर एकत्र पानी को साफ कराए जाने एवं संक्रमण की कार्रवाई की जा रही है