प्रयागराज।
नगर निगम प्रयागराज व जलकल विभाग, नगर निगम प्रयागराज के कार्यकारिणी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा दिनांक 06.9.2023 को समिति द्वारा निम्नांकित निर्णय लिये गयेः-
1. नगर निगम क्षेत्र के विकास कार्याें के लिये प्रत्येक पार्षदों को 20-20 लाख रू0 के कार्यो की प्रगति कार्यो के सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 95 वार्डो में निर्माण कार्यो के 106 कार्यों के टेण्डर जारी किया गया है। 15वें वित्त से 133 कार्यों में 60 कार्यो के टेण्डर जारी किया गया अन्य कार्यवाही में है। अवस्थापना निधि द्वारा कराये गये कार्य स्वीकृति की प्रत्याशा में है। नगर निगम के सभी 387 पार्कों में 200 पार्कों का कार्य पूरा हो गया है। अन्य पार्कों कों 15वें वित्त के अन्तर्गत सौन्द्रीयकरण कराया जायेगा। इसी के साथ ही दुर्गा पूजा पार्क तथा रामलीला पार्कों का रंग-रोगन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। महापौर द्वारा कहा गया कि निर्माण कार्य समय से पूरा न करने पर सम्बन्धित ठेकेदार/फर्म को नोटिस जारी किया जाये। नगर आयुक्त द्वारा पी0एम0आई0 प्रोजेक्ट मैनेजमेन्ट इन्फॉरमेशन साफटवेयर की सहायता से सभी निर्माण कार्य की निगरानी की जायेगी जिसमें किसी प्रकार की ठेकेदार/फर्म की तरफ से लापरवाही नही हो सकेगी।
2. नगरीय सृजन योजना के तहत नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में पार्क, तालाब तथा अन्य योजनाओं को किसी विशेषज्ञ से तैयार कराया जाये। इसके साथ ही नगर सृजन योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य हेतु 17 करोड़ की धनराशि प्राप्त है जिसमें 49 कार्यो पर कार्य कराया जा रहा है लगभग 23 करोड की धनराशि का कार्य प्रस्ताव के लिए प्रेषित किया गया है। महापौर द्वारा कहा गया कि यह संकल्प लिया गया है कि विस्तारित क्षेत्रों को भी शहरी विद्युत व्यवस्था से जोड दिया जाये जिसके लिए विद्युत विभाग तथा जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र भेजा जाए।
3. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दाखिल-खारिज के सम्बन्ध में वित्तीय वर्ष 2023-24 में लम्बित प्रकरणों की संख्या 2429 के सापेक्ष 2052 प्रकरणों को निस्तारित किया गया है। 42 पर जोनल कार्यालय के स्तर पर सुनवाई की जा रही है। अन्य पर कार्यवाही प्रगति में है।
4. आगामी गणेश उत्सव तथा दधिकान्दों त्योहारो के दृष्टिगत मुख्य अभियन्ता द्वारा बताया गया कि सभी लिंक मार्गों तथा सड़कों पर गडढों पर पैच वर्क, पुलिया मरम्मत, कराया जायेगा। सम्पूर्ण क्षेत्रों में सफाई कार्य तथा ऐसे स्थानों पर जहॉ बल्क मात्रा में कूडा एकत्रित होता है उसे तत्काल हटाते हुए सफाई कार्य कराया जाय। जिन क्षेत्रों में दधिकान्दों मेले का आयोजन हो रहा है उन क्षेत्रों में सर्वप्रथम निरीक्षण करा कर शतप्रतिशत स्ट्रीट लाइटे जलवाना सुनिश्चित कराएं। सहायक अभियन्ता विद्युत द्वारा कहा गया कि सभी बुझे हुए लाइटों का प्रत्येक तीन माह में पूरे शहर का सर्वे कराया जाएगा यदि सम्बन्धित फर्म द्वारा रिपेयर का कार्य नही किया जायेगा तो निगम स्वंय ही उस कार्य को करायेगा साथ ही फर्म द्वारा प्रस्तुत बिलों पर उस कार्य की कटौती की जाएगी। 1533 तथा 1920 टोल-फ्री नम्बरों पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण न होने पर जुर्माने का प्रावधान है। महापौर जी द्वारा घोषणा की गयी कि मूर्ति विसर्जन हेतु अन्दावां तालाब के स्थान पर रामघाट में मूर्ति विसर्जन किया जाए क्यो कि इस समय तालाब का पानी काफी गन्दा है सभी तरह की गन्दगियां बहकर आ रही है यह त्योहार सभी की आस्था से जुडा है ऐसी जगह मूर्ति विसर्जन नही किया जाना चाहिये।
5. यमुना बैक रोड पर शहीद पार्क तथा घाट का सौन्द्रीयकरण कार्य के लिए आगामी सप्ताह में टेण्डर जारी कर दिया जाए तथा शहीद पार्क की साफ-सफाई कार्य तत्काल करायी जाए।
6. विस्तारित क्षेत्र में 28 नये वार्ड है जिसकी आबादी लगभग 435528 है जिसमें कुल 1190 सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है वर्तमान समय में 556 कर्मचारी/मैनपावर लगाये गये है अन्य को डूडा के माध्यम से लेने की कार्यवाही चल रही है। महापौर द्वारा आदेशित किया गया कि जिन वार्डो में कर्मचारी सेवा निवृत्त हो रहे है उनके स्थानों पर तत्काल कम्चारी उपलब्ध कराये जाये। साथ ही विस्तारित क्षेत्र के वार्डो में यदि सफाई कर्मचारियों की कमी है तो एक सप्ताह के अन्दर उसे उपलब्ध कराया जाय।
7. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्वकर निर्धारण हेतु प्रत्येक वार्डो में नियमित रूप से कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत दिनांक 06.09.2023 को लगाये गये कैम्पों में 51 भवन स्वामियों द्वारा स्वकर रिर्टन भर कर दाखिल किया गया जिसके एवज में भवन स्वामियों द्वारा रू0-2,56,655-00 गृहकर जमा किया गया। अबतक कुल 958 लोगों द्वारा अपने भवन का स्वकर रिर्टन दाखिल किया गया है, जिसमें से 724 लोगों द्वारा कुल 33,43,833-00 गृृहकर जमा कराया गया। नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 1 लाख 40 हजार लोगो के फोन नं0 का डाटा कलेक्ट कर लिया गया है जिनपर शीध्र ही एस0एम0एस0 तथा वाईस कॉलिंग के माध्यम से आम जनमानस को उनके गृहकर की सूचना दी जायेगी जिससे कि वे छूट के लाभ से वंचित न रहें एवं इस हेतु प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा।