नगर निगम द्वारा शान्तिपुरम क्षेत्र, झूंसी नगर पंचायत आदि क्षेत्र में एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया

प्रयागराज।
नगर निगम सीमान्तर्गत वर्तमान परिवेश में डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप के दृष्टिगत नगर निगम, प्रयागराज द्वारा वार्डवार निगरानी समिति का गठन किया गया है। गठित समिति की देख-रेख में 135 साईकिल माउण्टेड मशीन, 8 बड़ी मशीन तथा जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी 6 अद्द बडी मशीन एवं 100 कर्मचारियों/मशीनों को लगाकर फॉगिंग कार्य कराया जा रहा है। एन्टी लार्वा के छिड़काव हेतु क्षेत्र मंे 212 हैण्ड स्प्रे मशीन, 20 व्हीकल माउन्टेन एवं 352 कर्मचारियों को तैनात करते हुए नगर निगम प्रयागराज द्वारा चुनाव वार्ड-खुल्दाबाद क्षेत्र, मुठ्ठीगंज क्षेत्र, कटरा क्षेत्र, अल्लापुर क्षेत्र, नैनी क्षेत्र, मुण्डेरा, बम्हरौली, पीपल गांव, झलवां क्षेत्र, फाफामऊ शान्तिपुरम क्षेत्र, झूंसी नगर पंचायत, आदि क्षेत्र में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। 11 स्थानों परा वाटर लॉगिंग के निस्तारण की कार्यवाही करायी गयी साथ ही शास्त्री नगर हवेलिया में नाली की सुचारू पानी निकासी की व्यवस्था ना होने पर कर्मचारियों द्वारा खाली प्लॉट में पानी की निकासी की व्यवस्था कर एंटी लारवा का छिड़काव कराया गया।
स्कूल/कॉलेज- ऋषिकुल पतांजलि स्कूल, विकास विधालय ओम गायत्री नगर, प्रा0वि0 शिवकुटी, सेंट ऐंथोनी कान्वेंट गर्ल्स इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, महर्षि शिशु मन्दिर, इण्डियन गर्ल्स इण्टर कालेज, सरस्वती पूर्व मा0 विधालय, सेन्ट्रल पब्लिक, जमुना क्रिश्चियन कालेज, इविंग क्रिश्चियन पब्लिक स्कूल, दौलत हुसैन इण्टर कालेज, गुरूकुल विधालय, सरस्वती विधा मन्दिर आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। अस्पताल- स्वास्थ्य केन्द्र सदियापुर, नारायणी आश्रम अस्पताल, मयंक नर्सिंग होम, काल्विन चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, आशा हास्पिटल, सपना हास्पिटल, भोला हास्पिटल, सरस्वती नेत्रालय, यशलोक हास्पिटल,  लक्ष्मी स्वास्थ्य केन्द्र, प्रिया हास्पिटल आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। सरकारी कार्यालय-  संयुक्त निबंधक कार्यालय, फायर स्टेशन, डायट कार्यालय,  उच्च न्यायालय कार्यालय, थाना धूमनगंज, थाना मुठ्ठीगंज, राशन कार्ड आफिस, आबकारी विभाग, बी0एस0ए0 आफिस आदि में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया। हॉट स्पॉट- नैनी, शान्तिपुरम, राजापुर, झूंसी, कीडगंज, सलोरी, सुलेम सरांय, पुराना कटरा, छोटा बघाड़ा, एस0आर0एन0 कैम्पस, दिलकुशा न्यू कटरा, रानी मण्डी चौक में फॉगिंग तथा एन्टी लार्वा का छिड़काव कराया गया।
नगर निगम प्रयागराज द्वारा आई0ई0सी0 एक्टिविटी के तहत विभिन्न माध्यमों जैसे-पी0ए0 सिस्टम माध्यम द्वारा सभी 195 डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहनों से द्वारा डेंगू सम्बन्धी जानकारी दी जा रही है। वी0एम0डी0 द्वारा 40 बडे चौराहों पर, नुक्कड़ नाटक आजाद स्क्वायर, स्वरूपरानी हॉस्पिटल वार्ड 27 जोन 4, मेडिकल चौराहा नियर आलोक सिंह निवास, तथा सेंट्रल एकेडमी के स्टूडेंट एवं उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट  एवं सेंट्रल एकेडमी की प्राचार्य  एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में डेंगू  एवं मलेरिया से रोकथाम हेतु जन जागरूक किया गया।  03 नगर निगम प्रचार वाहनों के माध्यम से बालसन चौराहा, पार्वती हॉस्पिटल के सामने, न्यू साकेत हॉस्पिटल, सोहबतियाबाग, मधवापुर सब्जी मण्डी, राजापुर शिवकुटी,  तथा सम्पूर्ण 16 वार्डों में वार्ड समिति की बैठकों द्वारा जनमानस को जागरूक किया जा रहा हैं।

Related posts

Leave a Comment