प्रयागराज ।
नगर आयुक्त नगर निगम, प्रयागराज के निर्देशानुक्रम में गृहकर वसूली के सम्बन्ध मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0द्विवेदी द्वारा निरन्तर समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में सभी जोनल कार्यालयों में जोनल कर अधीक्षकों द्वारा अभियान में सख्ती दिखाते हुए कई बडे़ बकायेदारों/भवन स्वामियों के भवन पर कुर्की की कार्यवाही नियमित रूप से किया जा रहा है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा बताया गया कि जोन 04 अल्लापुर में 204 बडे़ बकायेदारों की सूची जारी की जा चुकी है जिसमें क्यू0आर0कोड भी अंकित है, ऐसे सभी बकायेदार अपने गृहकर का भुगतान दिये गये क्यू0आर0कोड के माध्यम से जमा कर सकते है साथ ही प्रस्तावित कुर्की की कार्यवाही से भी बच सकते है। नगर विकास विभाग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु राजस्व की शतप्रतिशत वसूली किया जाना है जिसके लिए कड़ाई पूर्वक बकाया वसूली का अभियान जारी है।
इसी के साथ ही जोनल कार्यालय जोन 01 खुल्दाबाद में दिनांक 11/01/2024 को जोन-6 (ट्रांसपोर्ट नगर) में गृहकर के 05 बड़े बकायेदारों के खिलाफ सीलिंग/कुर्की की कार्रवाई प्रस्तावित थी। उक्त भवनों से गृहकर बकायेदारों के रूप में कुल रू-398000.00 (तीन लाख अठांवे हजार) वसूला गया, साथ ही भवन संख्या 76/74 के 33 अधयासियों द्वारा रू 198000.00 बकाया गृहकर के रूप में जमा कराया गया। इसी प्रकार अन्य वार्डो में भी कई गृहकर बकायेदारों पर दबिश देकर वसूलयावी की गयी। अन्य जोन कार्यालय में भी वसूली टीम द्वारा गृहकर की वसूली की गयी। इस प्रकार कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि रू0-09.50 लाख की वसूलयावी की गयी।
जोनल कार्यालय 06 ट्रान्सपोर्ट नगर में आज गृहकर के बडे बकायेदारों के खिलाफ वसूली अभियान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया गया कार्यवाही टीम में कर अधीक्षक राकेश कुमार राजस्व निरीक्षक अभिषेक मौर्या एवं प्रदीप सिंह तथा नगर निगम प्रर्वतन दल कार्यवाही में शामिल रहे।