नगर निगम द्वारा दस्तक अभियान का आयोजन

प्रयागराज । जोन 1खुल्दाबाद के बाजार क्षेत्र खुल्दाबाद चौराहा से वैरियल चौराहा अशकरी मार्केट 16 मार्केट मस्तान मार्केट 60 फीट रोड पर दस्तक अभियान चलाया गया अभियान के दौरान सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने दो डस्टबिन हरा नीला रखने हेतु जागरूक किया गया गीला कूड़ा सूखा कूड़ा अलग-अलग करके नगर निगम डीटीडीसी गाड़ी को देने हेतु बताया गया साथ ही साथ यह भी बताया गया की कूड़ा डस्टबिनों में ही रखें इधर-उधर ना फेके अभियान जोनल अधिकारी  मदन गोपाल यादव जी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक  प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चलाया गया अभियान मे इंफोस्मेंट टीम क्षेत्र के सफाई नायक उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment