प्रयागराज।
नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र के जोन-03 कटरा में अभियान के दौरान जागृति हास्पिटल से होते हीरा हलवाई चौक तक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें प्रवर्तन दल, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की टीम उपस्थित रही। अभियान में दौरान मिट्टी, बालू, ईंट व भारी मात्रा मलवा हटवाया गया अभियान के दौरान अतिक्रमण से वसूला गई धनराशि कुल धनराशि 50500/- नगर निगम कोष में जमा किया गया। अभियान के दौरान इंजीनियरिंग विभाग के अवर अभियंता आर0के0 मिश्रा, कर्नल आर०के० सिंह, जनकार्य विभाग सहायक डम्बर सिंह, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शाशिकान्त सिंह, पी०सी० पटेल, डी०पी० सिंह उपस्थित रहे। इसी प्रकार कर अधीक्षक लाईसेंस विभाग द्वारा अपने स्टाप की सहायता से सम्पूर्ण क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे विज्ञापन प्रचार-प्रसार सामाग्री को हटवाया गया, जिसमें 100 कैलेण्डर 10 क्रास बैनर हटवाया गया। इसी प्रकार पशुधन विभाग द्वारा राम भवन चौराह से कटघर व सुलाकी चौराह मुठठीगंज क्षेत्र आवरा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलायाग गया अभियान के दौरान पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा० विजय अमृत राज व सुपरवाईजर आशीष कुमार पाल उनकी टीम के साथ अभियान में उपस्थित रहें कैंटिल वाहन नं० 07-10 द्वारा अभियान चलाया गया, जिसमें अल्लापुर, दारागंज से सी०एम०पी० डिग्री कॉलेज के आस-पास क्षेत्र में निराश्रित पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसमें 01 भैंस, 07 गाय पकड़े गया. साथ ही साथ पालतू कुत्ता का लाईसेंस बनाया गया। कुल 08 पशुओं को पशुबाड़े में निरूद्ध किया गया तथा कुल 17710 /- रुपयें शमन शुल्क नगर निगम कोष में जमा किया गया।