प्रयागराज।
नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज के नेतृत्व में गृहकर वसूली अभियान के तहत एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त होने के दृष्टिगत् नगर निगम परिक्षेत्र में गृहकर वसूली हेतु आम जनमानस को लाउड स्पीकरों, प्रचार वाहनों के माध्यम तथा अन्य माध्यमों से नियमित रूप से अपने भवन का गृहकर जमा किये जाने हेतु जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 21 मार्च 2023 को कुर्की कार्यवाई के दौरान मुटठीगंज क्षेत्र में 776/9 भवन स्वामिनी प्रभादेवी के भवन को तथा जोन-1 खुल्दाबाद, स्थित दुकान तथा भवन संख्या-96डी/2 चकिया, भवन संख्या-129/3 भोला का पुरवा, पर बकाया धनराशि रू0-160834.00 का गृहकर न जमा करने के दृष्टिगत सीलिंग की कार्यवाही की गयी।
दिनांक 21.03.2023 को जिन भवन स्वामियों की कुर्की की तिथि निर्धारित की गयी थी उन सभी 30 भवन स्वामियों द्वारा गृहकर की धनराशि रू0-33,16,851.00 के सापेक्ष रू0-9,74,257.00 नगर निगम कोष वसूली टीम द्वारा जमा कराया गया।
उक्त कार्यवाही मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0द्विवेदी के नेतृत्व में गठित टीम एवं जोन-1,2,3 तथ 4 के कर अधीक्षक, वसूली टीम के साथ नगर निगम दस्ता बल भी उपस्थित रहें।