प्रयागराज ।
नगर विकास विभाग उ0प्र0शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0द्विवेदी के नेतृत्व में जोनल कार्यालय कटरा, अल्लापुर, टी0पी0नगर एवं मुटठीगंज क्षेत्र में वसूली की कार्यवाही के अंतर्गत 31 भवनों पर प्रस्तावित थी। दिनांक 16.01.2025 को सभी जोनल कार्यालयों के अन्तर्गत गृहकर वसूली के दौरान कुर्की की कार्यवाही में बकायेदारों से धनराशि रू0-9,86,952.00 रुपए की वसूलयाबी की गई। जोन कार्यालय ट्रान्सपोर्टनगर के अन्तर्गत भवन संख्या 87/85 सुलेम सरांय जय सिंह व अन्य के भवन पर कई वर्षो से गृहकर की धनराशि न जमा करने पर उक्त भवन पर कुर्की की कार्यवाही की गयी। वसूली कार्यवाही में कर अधीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, श्रीमती जया सिंह, झम्मन सिंह एवं राकेश कुमार के साथ राजस्व निरीक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। ।