प्रयागराज। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र के जोन-02 मुट्ठीगंज मे कटघर चौराहे से हटिया चौराह से होते हुए गुठठीगंज बड़ा चौराहा तक संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें प्रवर्तन दल, पशुधन, जनकार्य, अतिक्रमण तथा स्वास्थ विभाग की टीम उपस्थित रही। अभियान के दौरान अतिक्रमण, पॉलीथीन, मलवे से वसूला गई धनराशि कुल धनराशि 19700/ नगर निगम कोष में जमा किया गया। अभियान के दौरान प्रभारी अतिक्रमण ए०के०मिथलेश, अवर अभियंता मानिक चन्द्र, पशुधन अधिकारी विजय अमृत राय प्रवर्तन दल से मुलायम सिंह, स्वास्थ विभाग से राम बाबू चौधारी एवं समस्त विभाग टीम क्षेत्र में उपस्थित रहें। इसी प्रकार कर अधीक्षक लाईसेंस विभाग द्वारा अपने स्टाप की सहायता से सम्पूर्ण क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध रूप से लगे विज्ञापन प्रचार-प्रसार सामाग्री को हटवाया गया, जिसमें 39 कैलेण्डर, 20 क्रास बैनर हटवाया गया। इसी प्रकार पशुधन विभाग द्वारा राम भवन चौराह से कटघर व सुलाकी चौराह मुठठीगंज क्षेत्र आवरा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलायाग गया। अभियान के दौरान पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा० विजय अमृत राज व उनकी टीम के साथ अभियान में उपस्थित रहें कैंटिल वाहन नं0 03-06 की उपस्थिति में पशु पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसमें 03 भैंस, 10 गाय पकड़े गया, जिनका चालान कुल 17710 / रूपयो जुर्माना वासूला गया जो कि नगर निगम कोष जमा किया गया। साथ ही साथ नौ पालतू कुत्ते का लाईसेंस बनाया गया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...