नगर निकाय का चुनाव इतिहास बनाने जा रहा है – जतिन प्रसाद

हमें पूरी तैयारियों के साथ निकाय चुनाव को जीतना है – रविंद्र जायसवाल
===================
 प्रयागराज। भाजपा महानगर प्रयागराज निकाय चुनाव की बैठक चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित किया बैठक के *मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज  महानगर के चुनाव प्रभारी जतिन प्रसाद* ने कहा कि प्रयागराज महानगर के क्षेत्र में लगने वाला विश्व का सबसे बड़ा कुंभ मेला प्रयागराज का महत्व बताता है और इसकी महत्ता की सबसे बड़ी विकास की जिम्मेदारी  अन्य विभागों के साथ-साथ नगर निगम  विभाग का महत्वपूर्ण स्थान होता है ऐसे में आगामी 2025 का कुंभ मेले को देखते हुए महापौर के साथ नगर निगम के सभी वार्डों का चुनाव हमें जीतना है और हमें कार्यकर्ताओं के ऊपर पूरा विश्वास है कि नगर निगम की सभी पार्षद के सीटों पर जीत दर्ज करके  प्रयागराज नगर निगम इतिहास रचेगा जिसका संदेश दूर तक जाएगा
    इस अवसर पर *राज्यमंत्री एवं प्रयागराज महानगर के चुनाव सह प्रभारी रविंद्र जायसवाल* ने कहा कि हमें पूरी तैयारियों के साथ निकाय चुनाव को जीतना है और कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार एवं सांसद, विधायक निधि एवं नगर निगम के द्वारा अभी हाल में वार्ड स्तर पर जो विकास के कार्य किए गए हैं उस का लोकार्पण एवं जो विकास के कार्य की संस्तुति प्रदान हो गई है उसका उद्घाटन शीघ्र से शीघ्र कर दिया जाए और जनता के बीच में विकास कार्यों को लेकर जनसंपर्क अभियान टोली बनाकर किया जाए
    *मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि बैठक में करणीय कार्य को लेकर चर्चा की गई जिसमें प्रमुख रुप से नए परिसीमन के हिसाब से मतदाता सूची में वोटरों का नाम बढ़वाना, वार्डों का पुनर्गठन, पोलिंग प्रभारी, बूथ प्रमुख ,पन्ना प्रमुख , गली मोहल्ले स्तर पर टोली प्रमुख, बूथ लेवल ऑफीसर, गठन करने का निर्णय किया गया* और बैठक में सभी पार्षदों से सुझाव मांगे गए जिसमें पार्षद किरन जायसवाल, राजू शुक्ला, नीरज गुप्ता, प्रभा शंकर गिरी बाबा, प्रणविजय सिंह, आदि ने अपने सुझाव व्यक्त किए
*बैठक की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी* ने करते हुए आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया
एवं *संचालन प्रयागराज महानगर के चुनाव संयोजक एवं क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता* ने किया
      बैठक में मुख्य रूप से सांसद केसरी देवी पटेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, प्रवीण पटेल, गुरु प्रसाद मौर्या, यमुनापार जिला अध्यक्ष विभव नाथ भारती, महापौर अभिलाषा गुप्ता, पार्षद किरन जायसवाल, गिरि बाबा राजेश केसरवानी,एलएस ओझा, कुंज बिहारी मिश्रा, रमेश पासी,  राजू पाठक, मयंक यादव,राजन शुक्ला, एवं नगर निकाय के महानगर एवं मंडल,प्रभारी, संयोजक, एवं मंडल अध्यक्ष गण और पार्षद गण, पूर्व पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment