नगर आयुक्त ने हाशिमपुर, बक्शी बांध, छोटा थघाड़ा ,कुन्दन गेस्ट हाउस व अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया

प्रयागराज।
नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित एवं सुदृढ़ किये जाने के दृष्टिगत नगर आयुक्त  द्वारा  दिनांक 06.02.2024 को मध्यान्ह 12:30 बजे अधोहस्ताक्षरी द्वारा जोन-04 स्थित लाउदर रोड, बालसन चौराहा, हाशिमपुर, बक्शी बांध, छोटा थघाड़ा सम्पूर्ण क्षेत्र, संजय नगर, डडिया रोड, कुन्दन गेस्ट हाउस व अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता व अवर अभियन्ता, जोन-4, जोनल अधिकारी जोन-4 सम्बन्धित सफाई निरीक्षक व सफाई नायक मौके पर उपस्थित रहें।
निरीक्षण के दौरान लाउदर रोड स्थित मेडिकल चौराहे से भोला हास्पिटल तक पटरी दुकानदारों द्वारा की गयी गन्दगी मौके पर देखी गयी, जिसके लिए सम्बन्धित जोनल अधिकारी को दुकानदारों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये डस्टबिल रखवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बक्शी बांध स्थित सब्जी मण्डी में दूकानदारों से लगभग 01 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त किया गया तथा फाईन हेतु सम्बन्धित जोनल अधिकारी को निर्देशित किया गया। छोटा बघाड़ा सम्पूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण किये जाने पर सम्पूर्ण नालियों में सिल्ट, मिट्टी, पॉलीथिन आदि से नालियों पटी हुई पायी गयी। सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व सफाई नायक को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया कि उक्त बीट पर कार्यरत सफाईकर्मी को तत्काल उक्त बीट से हटाया जाना सुनिश्चित करें। उक्त क्षेत्र की नालियों जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त एवं कई स्थानों पर भवन स्वामियों द्वारा रैम्प आदि बना कर बन्द किया हुआ पाया गया। अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि नालियों की रिपेरिगं कराने के साथ ही साथ अवरूद्ध किये गये स्थानों पर अभियना चलाकर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। डडिया रोड के निरीक्षण पर पाया गया कि डडिया नाला सिल्ट, गोबर व पॉलीथिन आदि से पटा हुआ पाया गया। नाले व रेलवे लाइन के बीच में जगह-जगह पर गोबर, कूड़ा व पॉलीथिन आदि का ढेर पाया गया। सोहबतियाबाग क्षेत्र की नालियों काई, सिल्ट एवं प्लास्टिक आदि से भरा हुआ पाया गया। उक्त क्षेत्रो में पायी गयी कमियों के सम्बन्ध में जोनल अधिकारी तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण क्षेत्रो की नियमित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करने एवं उक्त क्षेत्रों में अत्यधिक मात्रा में व्याप्त गंन्दगी के क्रम  में श्री गणेश सफाई नायक को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दिये गये।

Related posts

Leave a Comment