नगर आयुक्त ने वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया

प्रयागराज। नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग  द्वारा वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जल भराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया जिसके अन्तर्गत जार्ज टाउन, एल०आई०सी० रोड, संजय नगर मलीन बस्ती, बक्शी बांध पम्पिंग स्टेशन, अल्लापुर, बांगड़ धर्मशाला पुलिस बूथ सामने आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जार्ज टाउन में लगे तीनों पम्प चालते हुए पाये गये में जिससे आस-पास के क्षेत्रों स्थित सामान्य रही। एल0आई0सी0 रोड पर निरीक्षण के दौरान जल निकासी ठीक ढंग से न होने पर अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था तत्काल की जाय। संजय नगर मलीन बस्ती व बक्शी बांध पम्पिंग स्टेशन पर जल भराव की स्थित सामान्य रही। अल्लापुर में स्थित सामान्य रही व बांगड़ धर्मशाला पुलिस बूथ के सामने जल भराव पाये जाने पर क्षेत्रीय अवर अभियंता को आदेशित किया गया कि जल निकासी की व्यवस्था तत्काल करायें ताकि लोगों का आवागमन बाधित न होने पायें।

Related posts

Leave a Comment