प्रयागराज। नगर विकास विभाग द्वारा निर्धारित सम्भव” जन सुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें नगर आयुक्त चन्द मोहन गर्ग द्वारा नगर निगम के विभिन्न पटलो से सम्बन्धित शिकायतों को विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में शिकायतकर्ताओं को सुना गया, एवं कृत शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
जन सुनवाई के दौरान समस्त पटलों की यथा निर्माण, सीवर, नाला, स्ट्रीट लाइट, हाउस टैक्स की शिकायत विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त हुई। आज शिकायतकर्ता की कुल संख्या 42 थी। नगर आयुक्त श्री गर्ग द्वारा शिकायतों का अनुश्रवण करा रही कार्यालय अधीक्षक से पृच्छा की गई कि क्या विगत मंगलवार को आयोजित “सम्भव” जन सुनवाई मे प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। जिस पर कार्यालय अधीक्षक ने कुछ शिकायतें निस्तारण हेतु अवशेष रह जाने के बावत अवगत कराया, जिस पर नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को सख्तीपूर्वक चेताया गया कि प्राप्त जन शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए “सम्भव” जन सुनावई को सफलतापूर्वक परिणामजनक बनाने का प्रयास जारी रखे जिससे शिकायतकर्ताओं को अनुतोष प्राप्त हो सके।
उपरोक्त जनसुनवाई कार्यक्रम नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें श्रीमती रत्न प्रिया, अपर नगर आयुक्त , सतीश कुमार मुख्य अभियंता , हरीश चंन्द्र वाल्मीकि महाप्रबंधक जलकल , प्रमोद कुमार द्विवेदी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी / जन सम्पर्क अधिकारी , उत्तम कुमार वर्मा पर्यावरण अभियंता / नगर स्वास्थ्य अधिकारी , विजय अमृत राज पशु चिकित्सा अधिकारी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे।