प्रयागराज । नगर आयुक्त द्वारा गंगा नदी में गिरने वाले राजापुर नाला एवं अमिताभ बच्चन पुलिया नाले के बायोरेमिडेशन कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पर्यावरण अभियन्ता उत्तम कुमार वर्मा, सहायक नगर आयुक्त सुश्री दीपशिखा पाण्डेय एवं बायोरेमिडेशन का कार्य कर रही संस्था मेसर्स जे०शॉर्प टेक्नोलॉजी तथा मेसर्स आर्वा एसोसिएट के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। राजापुर नाले पर निरीक्षण के दौरान अनुबन्ध के अनुसार बायोरेमिडेशन का कार्य सुनिश्चित नहीं कराये जाने पर नगर आयुक्त द्वारा एजेन्सी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मेसर्स जे० शॉर्प टेक्नोलॉजी पर रू० 05-00 लाख का अर्थदण्ड तथा अमिताभ बच्चन पुलिया नाले पर कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर मेसर्स आर्वा एसोसिएट पर धनांक रू० 02-50 लाख का अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने का निर्देश पर्यावरण अभियन्ता को दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सहायक नगर आयुक्त एवं पर्यावरण अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि एजेन्सी द्वारा किये जा रहे बायोरेमिडेशन कार्य का नियमित रूप से पर्यवेक्षण किया जाये। यदि एजेन्सी द्वारा कार्यों में सुधार नहीं लाया जाता है तो एजेन्सी का अनुबन्ध निरस्त करते हुए काली सूची में डाला जाये।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...