नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज द्वारा लीडर रोड केन्द्रीय कर्मशाला का औचक निरीक्षण किया गया

प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज  चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा लीडर रोड केन्द्रीय कर्मशाला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कूडे के निस्तारण एवं नाला सफाई जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यों को ससमय एवं उत्कृष्ठ ढंग से कराये जाने हेतु नई क्रय की गयी 04 अद्द रोबोट मशीन, 04 अद्द एक्सकवेटर कम लोडर जे0सी0बी0 मशीन, 08 अद्द चेन एक्सकवेटर पोक्लैण्ड मशीन, 02 अद्द  टेली हैण्डलर मशीन, 02 अद्द फॉसी मशीन, 05 अद्द नालामैन मशीन, 02 अद्द बेबी रोड रोलर तथा 10 अद्द यूटिलिटी वाहनों का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त द्वारा मौके पर सभी मशीनों को चलवाकर ट्रायल लिया गया। मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि नालों की सफाई मैकेनाइज्ड रूप से मशीनों से उत्कृष्ठ ढंग से करायी जाये, तथा निकाली गयी सिल्ट को तत्काल हटवाया जाये। तथा नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त मशीनों से सभी नालों को वर्षभर लगातार सफाई कार्य कराया जाए एवं टेली हैण्डलर मशीनों को उद्यान विभाग के माध्यम से कर्मचारियों को तत्काल उपलब्ध कराया जाये जिससे कि सभी मार्गोें पर पेड़ों की छटाई का कार्य त्वरित रूप से किया जा सके। निरीक्षण के दौरान अधिषाशी अभियन्ता  राधा कृष्ण लाल, सहायक अभियन्ता स्वप्निल जैन, अवर अभियन्ता राम सक्सेना आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment