नगर आयुक्त द्वारा सलोरी में वेन्डिग जोन के निर्माण का निरीक्षण किया गया

प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज  चन्द्र मोहन गर्ग द्वारा गुुुरूवार को सांयकाल 04 बजे जोन नं0 3 कटरा क्षेत्र के अन्तर्गत सलोरी में वेन्डिग जोन के निर्माण का निरीक्षण तथा चमेली देवी धर्मशाला में हो रहे सी0सी0 रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
चमेली देवी धर्मशाला के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित कार्य के ठेकेदारा द्वारा मानक के अनुरूप कार्य न पाये जाने पर नगर आयुक्त द्वारा अधिशाषी अभियन्ता  नजमी मुजफ्फर को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित फर्म/ठेकेदार पर कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित फर्म को निर्देश दिया गया कि उक्त कमियो को मानक के अनुरू सुघार किया जाये। साथ ही सम्बन्घित क्षेत्र के अवर अभियन्ता  हेमन्त रस्तोगी को कारण बताओ जारी किये जाने के निर्देश दिये गये।
सलोरी में वेन्डिग जोन के निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित फर्म/ठेकेदार को मानक के अनुरूप तथा कार्य की गुणवत्ता में कमियों के आधार पर नगर आयुक्त द्वारा अधिशाषी अभियन्ता  अनिल मौर्या को फर्म/ठेकेदार के विरूद्ध कारण अताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये एवं सम्बन्धित क्षेत्र अवर अभियन्ता  एस0के0मिश्रा के कार्यो में शिथिलिता को देखते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। इसी के साथ ही नगर आयुक्त द्वारा अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि वेन्डिग जोन के सभी कार्य को पुनः मानक के अनुरूप कराया जाये।
इस दौरान अधिशाषी अभियन्ता  अनिल मौया,  नजमी मुजफ्फर, अवर अभियन्ता  एस0के0 मिश्रा,  हेमन्त रस्तोगी तथ टी0पी0आई0 की टीम उपस्थित रही।

Related posts

Leave a Comment